दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादस इतना भयानक था कि वुड्स की कार सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर कई बार घूम गई। इसके कारण वुड्स को विंडशील्ड से बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद अस्पताल में उनके पैरों की सर्जरी हुई। जिस समय यह दुर्घटना हुई वुड्स कार में अकेले थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार हादसे के बाद वुड्स ने ही विंडशील्ड खोली जिससे उन्हें बाहर निकाला जा सका। लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरीफ एलेक्स विलानुएवा ने कहा ,‘‘ उनका एयरबैग खुल गया था और कार के भीतर के हिस्से में उन्हें कुशन मिल गया जिससे वह इस हादसे में बच सके।’’ उनके दोनों पैरों में काफी चोट आई है। घटना के समय उन्होंने शराब आदि का सेवन नहीं किया था हालांकि कार की रफ्तार क्या थी यह पता नहीं चला है। शेरीफ के सहायक कार्लोस गोंजालेस ने बताया कि इस सड़क पर इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं।
भारतीय गोल्फर जीव, लाहिड़ी ने वुड्स के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की
भारत के शीर्ष गोल्फर जीव मिल्खा सिंह और अनिर्बान लाहिड़ी समेत दुनिया भर के खेल समुदाय और खेलप्रेमियों ने महान गोल्फ खिलाड़ी वुड्स के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है । वुड्स लॉस एंजिलिस में एक कार दुर्घटना में घायल हो गए और उनके पैरों का आपरेशन करना पड़ा । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा से लेकर महान मुक्केबाज माइक टायसन और विभिन्न क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों ने इस हादसे पर दुख जताया । जीव मिल्खा सिंह ने ट्वीट किया ,‘‘ हम टाइगर वुड्स के लिये प्रार्थना कर रहे हैं । हमने आपको अतीत में भी अनहोनी को होनी करते देखा है । इससे भी जल्दी उबर जाइये ।’’ लाहिड़ी ने लिखा ,‘‘ आपने जिन चुनौतियों का सामना किया है, उनकी कल्पना करना भी कठिन है । आप जल्दी स्वस्थ हो जाइये । गोल्फ जगत हाथ जोड़कर आपके लिये प्रार्थना कर रहा है ।’’ वुड्स उस समय एक टीवी शूट के लिये जा रहे थे और कार में अकेले थे जब सड़क के बीच ‘डिवाइडर’ से उनकी कार टकरा गई और दो लेन पार करते हुए कई बार पलट गई । डॉक्टरों को उनके दाहिने पैर में लगी गंभीर चोटों के लिये रॉड्स, स्क्रू और पिनें डालनी पड़ी हैं ।

Previous article100वां खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने इशांत
Next articleविराट ने टीम में मानसिक स्थास्थ्य विशेषज्ञ की जरुरत बतायी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here