नईदिल्ली। यहां विजय हजारे ट्राफी के नॉकआउट चरण के मुकाबले सात मार्च से खेले जायेंगे। इनका आयोजन अरूण जेटली स्टेडियम और पालम मैदान पर किया जायेगा।
इस टूर्नामेंट का लीग चरण देश के विभिन्न स्थलों पर जैविक रूप से सुरक्षित बबल में खेला जा रहा है। टीमों को पांच एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में विभाजित किया गया है। बीसीसीआई की वेबसाइट के अनुसार प्रीक्वार्टर फाइनल (एलिमिनेटर) सात मार्च को जबकि क्वार्टर फाइनल आठ और नौ मार्च को खेले जायेंगे। दो सेमीफाइनल 11 मार्च को जबकि फाइनल 14 मार्च को आयोजित होगा। बीसीसीआई ने इस संक्षिप्त 2020-21 घरेलू सत्र में दो घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन किया है। विजय हजारे ट्राफी से पहले राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप सैयद मुश्ताक अली ट्राफी खेली गयी थी।

Previous articleरीयल कश्मीर के ही कोच रहेंगे रॉबर्टसन
Next articleभारत और दक्षिण ने अब तक नहीं की है महिला टीम की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here