राज्य सरकार ने ‎विधानसभा में ‎दिया आश्वासन
भोपाल। प्रदेश की जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना ‎सिंह मांडवे ने कहा ‎कि मंडला ‎जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय ‎‎विदयालय ‎सिझौरा में अजय शर्मा व्याख्याता को गलत तरीके से प्राचार्य बनाने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। यह आश्वासन उन्होंने आज ‎विधानसभा में प्रश्नोत्तरकाल के दौरान ‎दिया। यह सवाल ‎विधायक नारायण ‎सिंह पटटा ने पूछते हुए दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। ‎विधायक के पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने जानकारी दी‎ ‎कि उक्त व्याख्याता ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया है उसे बैकेट ‎‎किया जाएगा। साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। मंत्री ने सदन को आश्वस्त ‎किया ‎कि ‎जिसने भी गलत तरीके से प्राचार्य बनाया है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। सुश्री मांडवे ने कहा ‎कि अजय शर्मा के संबंध में आयुक्त जबलपुर संभाग जबलपुर को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु ‎जिला स्तर से प्रस्ताव भेजा जा रहा है। कार्यवाही प्रचलन में होने के कारण समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है। उन्होंने जानकारी दी ‎कि यहां एक व्यावसायिक व्याख्याता का पद स्वीक्रत था ‎जिसपर अजय शर्मा लगातार कार्यरत थे। उसके बाद विदयालय मॉडल स्कूल से बदलकर एकलव्य आदर्श आवासीय विदयालय कर ‎दिया गया। इसके बाद भी अजय शरमा ‎लगातार कार्यरत रहे।

Previous articleकश्मीर के लोगों के अधिकारों की बहाली के लिए शांतिपूर्वक संघर्ष करना होगा: महबूबा
Next article60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकारण प्रारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here