तमिलनाडु चुनाव: 55 सालों में पहली बार फिल्मी सितारों की चमक गायब
मक्कल निधि मैयम पार्टी का टिकट पाने मची है मारामारी
चेन्नई। तमिलनाडु 55 सालों में यहां के सियासी दंगल के नियम-कायदे फिल्मी सितारे तय करते रहे हैं। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में फिल्मी सितारों की चमक गायब है। कमल हसन एक मात्र फिल्मी हस्ती हैं जो सियासी दंगल में अपनी पार्टी मक्कल निधि मैयम के बैनर तले उतरे हैं। वहीं उनकी पार्टी से टिकट मांगने वालों की लंबी कतार है। टिकट के लिए आवेदन करने की फीस 25 हजार रुपए होने के बावजूद उनकी पार्टी की टिकट के लिए मारामारी है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में राजनीति का केंद्र फिल्मी सितारे रहते हैं। 40 साल से एक बार एमजी रामचंद्रन की विरासत संभालने वाली जयललिता की अन्नाद्रमुक सत्ता में रही तो एक बार अन्नादुरई की द्रविड़ राजनीति की विरासत संभाल रहे करुणानिधि की द्रमुक पार्टी। भाजपा-कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल, इन दोनों दलों के छोटे भाई की भूमिका में हैं। मिथक तोड़ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई अन्नाद्रमुक के पास इस बार न करिश्माई चेहरा जयललिता है, न द्रमुक के पास करुणानिधि। रजनीकांत पीछे हट चुके हैं।
तमिलनाडु में अकेले सितारे कमल हसन
तमिलनाडु में पिछले चार दशक में पहली बार ऐसा चुनाव हो रहा है, जिसमें न करुणानिधि हैं और जयललिता हैं। पिछले करीब चार दशक की राजनीति इन दो चेहरों की राजनीति रही है। एमजी रामचंद्रन के रहते भी और 1987 में उनके निधन के बाद भी अन्ना डीएमके की राजनीति जयललिता के ईर्द-गिर्द रही थी। करुणानिधि तो खैर उससे पहले से डीएमके की कमान संभाले हुए थे। इस बार ये दोनों नहीं हैं। दोनों में एक समानता यह भी थी कि दोनों फिल्मी पृष्ठभूमि वाले थे। कुछ समय पहले विजयकांत भी पार्टी बना कर चुनाव मैदान में उतरे थे पर एक चुनाव के बाद फिर वे और उनकी पार्टी हाशिए में चले गए। इस बार चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि तमिल फिल्मों के सुपर सितारे रजनीकांत भी पार्टी बना कर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन ऐन मौके पर वे पीछे हट गए। सो, इस बार तमिलनाडु के चुनाव में अकेले स्टार कमल हसन हैं। उन्होंने मक्कल निधि मैयम नाम से पार्टी बनाई है और इस बार चुनाव लड़ेंगे। देश को दोनों राष्ट्रीय पार्टियों- भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश की दो क्षेत्रीय पार्टियों क्रमश: अन्ना डीएमके और डीएमके से एलायंस करने के बाद चुनाव आमने-सामने का हो गया है। ऐसे में कमल हसन का जादू कितना चलेगा यह नहीं कहा जा सकता है। पर अभी उनकी पार्टी का माहौल बना है और टिकट के लिए आवेदन करने की फीस 25 हजार रुपए होने के बावजूद उनकी पार्टी की टिकट के लिए मारामारी है।

Previous article60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का टीकारण प्रारंभ
Next article2 साल में 1 करोड़ और लोगों को फ्री गैस कनेक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here