नई दिल्ली। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) पर बकाए का बोझ काफी बढ़ गया है। दिसंबर 2020 इन कंपनियों पर बिजली उत्पादक कंपनियों का बकाया साल-दर-साल आधार पर करीब 24 फीसदी बढ़कर 1,36,966 करोड़ रुपए हो गया। इससे पावर सेक्टर की खराब होती स्थिति का पता चलता है। एक साल पहले यानी, दिसंबर 2019 में डिस्कॉम पर पावर जनरेशन कंपनियों का कुल बकाया 1,10,660 करोड़ रुपए था। दिसंबर का बकाया हालांकि नवंबर के मुकाबले घट गया है। नवंबर 2020 में डिस्कॉम पर जनरेशन कंपनियों का कुल 1,40,741 करोड़ रुपए का बकाया था। बकाए के ये आंकड़े पेमेंट रेटिफिकेशन एंड एनालिसिस इन पावर प्रॉक्योरमेंट फॉर ब्रिंगिंग ट्रांसपेरेंसी इन इनवॉयसिंग ऑफ जनरेटर्स के पोर्टल से लिए गए हैं। प्राप्ति पोर्टल मई 2018 में लांच किया गया था। उत्पादन और वितरण कंपनियों के पावर पर्चेज ट्रांजेक्शन में पारदर्शिता लाने के लिए यह पोर्टल बनाया गया है।

#savegajraj

Previous article2 साल में 1 करोड़ और लोगों को फ्री गैस कनेक्शन
Next articleपहली बार 59 दिन में ही खुला जोजिला पास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here