भोपाल। सारे अफसर सुबह से रात तक रहेंगे मैदान में… तय प्रोटोकाल का सख्ती से करवाएंगे पालन  पांचवीं बार स्वच्छता में नम्बर वन आने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है और इसी माह केन्द्र सरकार की टीमों द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ सेवन स्टार रेटिंग और वाटर प्लस-प्लस के लिए भी सर्वे किया जाएगा। लिहाजा सारे निगम अधिकारियों को सुबह से रात तक मैदान में ही रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं जो प्रोटोकॉल तय किए हैं उनका सख्ती से पालन भी करवाया जाएगा। इस बार निगम पहली बार सेवन स्टार के साथ वाटर प्लस-प्लस सर्वे में भी अव्वल आना चाहता है, जिसके चलते आउटफॉल और नाला टेपिंग के काम भी करवाए गए और शहर की पूरी सीवरेज लाइन को एसटीटी प्लांट से जोड़ा गया है। सेवन स्टार रेटिंग के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मार्च में होगा, जिसके लिए केन्द्र की अलग-अलग टीमें पहुंचेंगी। पिछले दिनों निगम ने सर्वेक्षण से पहले संबंधित दस्तावेज भिजवा दिए हैं। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा आगामी 7 स्टार रेटिंग, वॉटर प्लस सर्वे, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारियो को लेकर सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी व जीटीएस प्रभारी व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के साथ ही 7 स्टार रेटिंग सर्वे, वॉटर प्लस सर्वे आगामी मार्च माह में होना संभवित है।

#Savegajraj

Previous articleमंडल की परीक्षा में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन होगा
Next article02 मार्च 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here