ससुरालियों ने घर से निकाला
मैनपुरी किशनी दहेज के लालची बेटियों के साथ जो भी जुल्म करलें वह कम है। क्योंकि उन्हैं सिर्फ मुफ्त का पैसा दिखता है वहू में बेटी नहीं। इसमें एक महिला ही दूसरी महिला के साथ भयानक अत्याचार करने से नहीं हिचकती।
ज्योति पुत्री बिमलेश बाबू निवासी गोकुलपुर अरसारा ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी शादी 12 मई 2017 को राविन्स पुत्र कुंअरसेन निवासी बोरना बुद्ध विहार के पीछे,थाना गांधीपार्क जिला अलीगढ के साथ हुई थी। शादी के सामय पिता ने तीनलाख रूपये तथा बाइक सहित सारा सामान दिया था।
दस लाख की मांग करने लगे। पैसे न देने पर पति
पर ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुये और दस लाख की मांग करने लगे। पैसे न देने पर पति के अलाबा सास शीला,देवर अतुल,सचिन व सिब्बू ने उनके साथ अमानवीय ब्यवहार किया। मारपीट के दौरान पति शराब पीकर पडा रहता है। तीनों देवर उसको कमरे में बन्द कर छेडखानी करते हैं। जबकि सास उनका पक्ष लेती है। परेशान पिता ने कई बाद पचास पचास हजार रूपये उनके भाई के हाथों ससुरालियों को भेजे पर पर वह दस लाख की रट लगाये है।
लोकलाज के कारण उसने समझौता कर लिया। अब ससुराल
कई बाद थाने तक भी बात पहुंची पर लोकलाज के कारण उसने समझौता कर लिया। अब ससुराल पक्ष के लोग उसके पिता और भाई को जान से मारने की बात करते है। सास का कहना है कि उसे जला कर मारदो। मारपीट के कारण उसका हाथ भी टूट चुका है। परेशान होकर वह तहरीर दे रही है।
#Savegajraj