फुटकर में बिक रहा 10 और 20 रुपए ‎किलो

भोपाल। राजधानी में टमाटर एवं प्याज की आवक बढने से आसमान छू रहे भावों में ‎गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना काल के दौरान 60 रुपए ‎किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 10 से 15 रुपए प्र‎ति किलो ‎बिक रहा है, वहीं 90 रुपए ‎किलो बिकने वाला प्याज अब 20 रुपए ‎किलो तक ‎बिक रहा है। भोपाल की करोंद मंडी में थोक में टमाटर के भाव पांच से नौ रुपये प्रति किलो तक चल रहे हैं, जबकि फुटकर बाजार में यह 10 से 15 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। छह महीने पहले यही टमाटर 80 रुपये किलो तक में बिका था। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में प्रतिदिन 350 से 400 क्विंटल तक टमाटर की आवक हो रही है। इस कारण इसके भाव में भी गिरावट हुई है।

भोपाल समेत आसपास के गांवों से टमाटर की आवक मंडी में

अच्छी क्‍वालिटी का टमाटर 15 रुपये किलो तक है। यदि आवक ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में टमाटर और भी सस्ता हो सकता है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। करोंद मंडी में इन दिनों टमाटर की लाली चमक रही है। प्रतिदिन अच्छी आवक हो रही है। भोपाल समेत आसपास के गांवों से टमाटर की आवक मंडी में हो रही है, जहां से राजधानी के 80 फीसद क्षेत्रों में टमाटर बिकने पहुंच रहा है। अच्छी आवक होने के साथ ही इसके भाव में भी गिरावट हुई है। एक महीने में 10 रुपये प्रति किलो तक की कमी आई है। दिसंबर व जनवरी में टमाटर 30 रुपये प्रति किलो तक में मिल रहा था। वर्तमान में टमाटर की कीमत कम है, लेकिन छह महीने पहले अगस्त-सितंबर में टमाटर के भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे थे, जो कई दिन तक स्थिर रहे थे।

कारोबारी मोहम्मद नसीम ने बताया कि अभी टमाटर की आवक

अतिवृष्टि के कारण फसल प्रभावित हुई थी। वर्तमान में टमाटर की फसल अच्छी है। इस कारण आवक भी बेहतर है और लोगों को भाव में राहत मिल रही है। थोक कारोबारी मोहम्मद नसीम ने बताया कि अभी टमाटर की आवक की शुरुआत है। आने वाले दिनों में इसकी आवक बढ़ेगी। 500 क्विंटल के पार आवक पहुंच जाएगी। इससे इसके भाव में और भी कमी आएगी और आमजनों को भी भाव में राहत मिलेगी। वहीं नए प्याज की आवक शुरु होने से प्याज के भाव में नीचे आ गए हैं। वर्तमान में फुटकर में प्याज 20 रुपए ‎किलो बिक रहे हैं। आने वाले समय में प्याज के दामों में और ‎गिरावट होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

#Savegajraj

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय समुदाय से चीन को जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया
Next articleआईपीएल में विराट के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं मैक्सवेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here