भाजपा के स्टार प्रचारक उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर हिंदुत्व के मुद्दे से बंगाल के चुनावी माहौल को गर्माने का प्रयास किया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर करारा हमला करते हुए कहा है कि जो राम का द्रोही है उसका भारत और बंगाल में कोई काम नहीं है। योगी ने कहा कि बंगाल की सरकार घुसपैठियों के साथ है। राज्य में 2 मई को चुनाव खत्म होने के बाद टीएमसी के गुंडे जान की भीख मांगेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर गौ तस्करी पर रोक लगा दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मालदा में भाजपा की पहली बड़ी रैली में हुंकार भरते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर तरफ अराजकता है। सनातन संस्कृति की भूमि पश्चिम बंगाल में पूजा को प्रतिबंधित किया जाता है। देखने वाली बात यह है कि इन तीखे हमलों का चुनाव आयोग के समक्ष क्या हाल होता है।

ममता को चुनाव के पहले एक और झटका

बंगाल में चुनाव की तैयारियों के बीच एक बार फिर ममता सरकार को झटका लग गया है। आसनसोल के पूर्व मेयर और तृणमूल कांग्रेस के दिग्ग्ज नेता जितेंद्र तिवारी भाजपा में शामिल हो गये हैं। मंगलवार को हुगली जिला के बैद्यबाटी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की एक जनसभा में जितेंद्र तिवारी ने भाजपा की सदस्यता ले ली। कुछ महीने पहले केएमसी के प्रशासक फिरहाद हकीम के साथ विवाद के बाद जितेंद्र तिवारी ने तृणमूल से इस्तीफा दिया था। बाद में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद तिवारी ने पार्टी में बने रहने का फैसला किया था।

महिलाओं को स्थायी कमीशन लागू नहीं

आर्मी में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने का फैसला एक साल बाद भी लागू नहीं करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। इस मामले में पिटीशनर 17 महिला अफसरों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद फैसला लागू नहीं करने लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कन्टेम्प्ट (अवमानना) की कार्रवाई की जाए। 17 साल की कानूनी लड़ाई के बाद पिछले साल फरवरी में थलसेना में महिलाओं को बराबरी का हक मिलने का रास्ता साफ हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था कि उन सभी महिला अफसरों को तीन महीने के अंदर आर्मी में स्थाई कमीशन दिया जाए, जो इस विकल्प को चुनना चाहती हैं।

सोने में गिरावट जारी

सोना-चांदी के दामों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी का नतीजा है कि सोना 7 महीनों में ही करीब 11,500 रुपए सस्ता हो गया है। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गया था, जो 2 मार्च को 44,760 रुपए पर आ गया है। 2021 सोने के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है। 1 जनवरी से अब तक सोना 5,540 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। 1 जनवरी को सोना 50,300 रुपए पर था जो अब 44,760 रुपए पर है। यानी सिर्फ 2 महीने में ही सोने की कीमत 11% कम हुई है।

#Savegajraj

Previous articleमध्‍य प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारी पूरी
Next articleशादी सामारोह में कोरोना वायरस की अनदेखी से बढ़े केस, सरकार की मुश्किलें बढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here