झाबुआ  इस थानांतर्गत करडावद बड़ी में विगत दिवस अवैध रूप से पिकअप वाहनों में भरकर ले जाए जा रहे 11 गौवंश को झाबुआ पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है, जबकि दोनों पिकअप वेन के ड्रायवर सहित एक अन्य पिकअप वाहन लापता होने में सफल हो गए। गोवंश से भरे इन दोनों पिकअप वाहनों में एक बछड़े सहित 6गायों एवम 5 केड़ो को पकड़ा गया है, जिन्हें अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। थाना प्रभारी झाबुआ सुरेन्द्रसिंह गाडरिया ने ईएमएस को इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश गोवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 469 एवम पशु क्रूरता अधिनियंम 1960 की धारा 11घ के अंतर्गत उक्त प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 11 गोवंश सहित दो पिकअप वाहनों को जप्त किया गया है। एक पिकअप वाहन सहित दोनों ड्रायवर के फरार हो जाने संबंधी सवाल पर अनुवभागिय अधिकारी पुलिस झाबुआ, इडला मोर्य ने ईएमएस को बताया कि मोके पर पुलिस बल के कम होने की ही दशा में भागने में सफल हुए होंगे। संभव है, अपराधी समीप की गुजरात सीमा में भाग कर चले गए हो, किन्तु पुलिस इन्हें जल्द ही पकड़ लेगी।

Previous articleउतार चढ़ावों से भरी रही है मेरी जिंदगी : गांगुली
Next articleगिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला, उनकी याद्दाश्त खो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here