अहमदाबाद। भारत और मेहमान टीम इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। इस सीरीज में मेहमान टीम रोटेशन नीति का पालन न करते हुए अपनी पूरी ताकत से उतरेगी। वहीं भारतीय टीम को इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। बुमराह को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

भारतीय टीम को घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा। अब तक दोनो टीमों

इस सीरीज में भारतीय टीम को घरेलू हालातों का लाभ मिलेगा। अब तक दोनो टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में यजुवेंद्र चहल ने सबसे अधिक 9 विकेट लिए हैं। टी20 मैच में छह विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज हैं अब देखते हैं चहल उस प्रदर्शन को फिर दोहरा पाते हैं या नहीं। 2017 में बेंगलुरु में युजवेंद्र चहल ने 24 रन देकर छह विकेट लिए थे। वहीं दूसरी नंबर पर हरभजन सिंह हैं। भज्जी ने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। 2012 टी-20 विश्व कप में 12 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। ऑलराउंडर युवराज सिंह- युवराज इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 8 मैचों में 6 विकेट लेकर वह तीसरे नंबर पर हैं।

पहले उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे

इस ऑल राउंडर ने 10.4 ओवर में 5.43 की इकोनॉमी बनाई ह।. मुंबई में 17 रन देकर 3 विकेट उनकी सबसे अच्छी गेंदबाजी रही। इससे पहले उन्होंने 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में युवराज ने छह गेंदों पर छह छक्के भी लगाये हैं। हार्दिक पंड्या : इस सीरीज में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करेंगे. वह विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं! उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 6 विकेट लिए हैं! 2018 के इंग्लैंड दौरे पर तीसरे टी20 में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। वहीं इस सूची में पांचवें स्थान पर 4-4 विकेट के साथ इरफान पठान, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव जैसे गेंदबाज शामिल हैं।

#Savegajraj

Previous article11 मार्च 2021
Next articleसुबह चार बजे उठाकर सचिन सर और ब्रेट ली को मैंच खेलते देखना अलग ही अनुभव: गिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here