नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज अहमदाबाद में शुक्रवार से होगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने 19 खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह दी है। अब बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने इशारों ही इशारों में इसकी वजह भी बता दी है। दरअसल राठौर ने कहा है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार कर रहा हैं, इस सीरीज से खिलाड़ी तय हो सकते हैं। राठौर ने कहा, हमारे पास संतुलित बल्लेबाजी है। मुझे उम्मीद है कि टी20 सीरीज से वर्ल्ड कप टीम की तस्वीर साफ हो जाएगी। हम बस ये देखना चाह रहे हैं कि अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है,तब उसका विकल्प कौन बनेगा।
विक्रम राठौर से टीम इंडिया के रुख पर कहा कि टीम का मकसद मैच जीतना है चाहे वो कैसा भी खेल दिखाए। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिये मैच जीतना अहम है। जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं,तब स्ट्राइक रेट का फर्क नहीं पड़ता है। वहीं अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं,तब स्कोर बोर्ड पर विशाल स्कोर बनाना मकसद होता है। हम टी20 फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं। मुझे इसमें कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही। हम चाहते हैं कि हम बस मैच जीतने पर ध्यान दें ना कि स्ट्राइक रेट पर’।

#Savegajraj

Previous articleसुबह चार बजे उठाकर सचिन सर और ब्रेट ली को मैंच खेलते देखना अलग ही अनुभव: गिल
Next articleभारत में 2 करोड़ से भी महंगी कार लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here