हैदराबाद। युवा मिडफील्डर हितेश शर्मा का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब हैदराबाद एफसी के साथ करार दो साल के लिए बढ़ गया है। हितेश ने एफसी के साथ करार बढ़ने पर कहा, ‘‘हैदराबाद एफसी के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करके मैं खुश हूं और काफी गर्व का अनुभव कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि क्लब में हमारे पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन और सर्वश्रेष्ठ कोच हैं और उम्मीद करता हूं कि आगामी वर्षों में भी हम कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।’’ जनवरी 2020 में हैदराबाद एफसी से जुड़े 23 साल के हितेश ने आईएसएल लीग अभियान के दौरान टीम को शीर्ष चार में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
#Savegajraj