वीडियो कॉलिंग समेत कई खासियतें, 43, 50, 55 और 65 इंच साइज
नई दिल्ली। टीसीएल पी 725 4के एचडीआर एलईडी टीनी सीरीज स्मार्ट टीवी सेगमेंट में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल ने किफायती कीमत के साथ अपने नए टीवी मॉडल्स भारत में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का दावा है कि यह भारत में पहले ऐसे टीवी मॉडल्स हैं जो एंड्रायड टीवी 22 पर काम करते हैं। नए टीवी मॉडल्स चार साइज में उतारे गए हैं, 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच।
टीसीएल पी725 सीरीज के चार अलग-अलग साइज के मॉडल्स उतारे गए हैं, 43 इंच मॉडल की कीमत 41,990 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 56,990 रुपये, 55 इंच टीवी मॉडल की कीमत 62,990 रुपये और 65 इंच टीवी वेरिएंट की कीमत 89,990 रुपये है। इन चारों मॉडल में से 65 इंच वाले मॉडल की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर होगी तो वहीं अन्य वेरियंट जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह पहला स्मार्ट टीवी है जो एंड्रायड टीनी 11 पर काम करता है। टीवी मॉडल स्टॉक एंड्रॉयड टीवी इंटरफेस के साथ आता है और इसमें कंपनी का चैनल 3.0 कस्टम लॉन्च भी दिया गया है। टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की भी सुविधा दी गई है। टीसीएल पी 725 सीरीज डॉल्बी विजन स्टैंडर्ड तक एचडीआर और साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट भी है। स्मूथ मोशन के लिए एमईएमसी तकनीक का इस्तेमाल, वीडियो कॉल कैमरा और गूगल असिस्टेंट जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं।

Previous articleशाओमी जल्द लांच करेगी मी 10एस स्मार्टफोन
Next articleमकानों की बिक्री में गिरावट 2020-21 में 34 फीसदी रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here