नई दिल्ली। भारत के लिए पाकिस्तान एक ऐसा पड़ोसी मुल्क है जो लाख समझाने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। सीमा पर सीजफायर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते से पहले पाकिस्तान ने एक साल के दौरान सबसे अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान सेना ने फरवरी 2020 और फरवरी 2021 के बीच औसतन रोजाना कम से कम एक दर्जन बार सीजफायर का उल्लंघन किया।

पाकिस्तान ने 2020 में 4,645 बार सीजफायर का उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने 2020 में 4,645 बार सीजफायर का उल्लंघन किया। अगस्त और सितंबर 2020 में सबसे ज्यादा उल्लंघन किया। इन दो महीनों के दौरान 5,100 से अधिक बार इंटरनेशनल सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया, जो पिछले 17 सालों में सबसे अधिक है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से आपसी रिश्तों को सुधारने की पहल शुरू हुई है। भारत-पाकिस्ता ने नियंत्रण रेखा समेत अन्य क्षेत्रों में संघर्ष विराम संबंधी सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर देर रात 24 फरवरी को सहमति जताई है। यह सहमति भारत-पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों के बीच बातचीत के बाद बनी है।

देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए

पिछले साल 25 दिसंबर को दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए सहमति बनी थी। इसके साथ ही सभी समझौतों का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर भी हामी भरी गई। इसमें 2003 के सीजफायर समझौते को नए सिरे से लागू करने पर सहमति बन गई है। इसके तहत 24 फरवरी की मध्यरात्रि से दोनों देश नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी बंद करेंगे और सीजफायर के लिए हुए पिछले समझौतों का पालन करेंगे। संयुक्त बयान यह भी कहा गया है कि दोनों पक्ष सभी समझौतों और एलओसी और अन्य सभी सेक्टरों पर सीजफायर का सख्ती से पालन करने पर भी सहमत हैं। गौरतलब है कि, पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की ताकझांक में मदद करने के लिए संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा लेता रहा है।

#Savegajraj

Previous articleपैसे नहीं देने से नाराज युवक ने दी जान से मारने की धमकी
Next articleक्वाड सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी से बाइडन बोले आपको देखकर बहुत अच्छा लगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here