नई दिल्ली। टाटा समूह ने ऑनलाइन किराना दुकान बिग बास्केट में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को दी गई सूचना के अनुसार समूह की प्राथमिक और द्वितीयक अधिग्रहण के जरिए सुपरमार्केट ग्रॉसरी सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड (एसजीएस) में 64.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना है। प्रस्तावित सौदे के तहत टाटा संस की पूर्ण अनुषंगी टाटा डिजिटल लिमिटेड (टीडीएल), एसजीएस की 64.3 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी। सूचना के अनुसार प्रस्तावित सौदे से टीडीएल, एसजीएस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और नियंत्रण हासिल करेगी। एक अलग ट्रांजेक्शन में एसजीएस आईआरसी पर एकल नियंत्रण हासिल कर सकती है। टाटा डिजिटल, टाटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। टाटा डिजिटल आइडेंटिटी व एक्सेस मैनेजमेंट, लॉयल्टी प्रोग्राम, ऑफर व पेमेंट्स से जुड़ी टेक्नोलॉजी सेवाएं उपलब्ध कराती है। निश्चित सीमा से अधिक के सौदे के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेने की जरूरत होती है।
#Savegajraj