कोलकाता। जिन्दल स्टेनलेस ग्रुप को जिन्दल स्टील (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) का जिन्दल स्टेनलेस लिमिटेड के साथ विलय करने की योजना को शेयर बाजारों की मंजूरी मिल गई है। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। इस विलय से कंपनी की शेयर-पूंजी संरचना सरल होगी और संयुक्त कंपनी का कारोबार बढ़ कर 20,000 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि विलय की यह प्रक्रिया वर्ष 2021-22 की दूसरी छमाही में पूरी होने की संभावना है। कंपनी को अब सम्मिलन के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी लेनी होगी। अनुमोदित शेयर-अदला बदली (स्वैप) अनुपात के अनुसार जेएसएचएल के हर 100 इक्विटी शेयरों के लिए जेएसएल के 195 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि जेएसएलएल के जेएसएल में विलय से एक विशाल स्टेनलेस स्टील कंपनी स्थापित होगी जो दुनिया की शीर्ष 10 स्टेनलेस स्टील कंपनियों में से एक होगी और भारत में स्टेनलेस स्टील की सबसे बड़ी कंपनी होगी।