मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर को बेहतर काम करने ‎के ‎लिए आत्मसंदेह से मदद ‎मिली है। उनका मानना है ‎कि हर कलाकार खुद पर संदेह करने की प्रवृत्ति से ग्रस्त है और यह उन्हें बेहतर काम करने में मदद करता है। जान्हवी ने बताया, “खुद पर संदेह करना हर कलाकार की जीवन यात्रा का एक हिस्सा होता है। बल्कि मुझे लगता है कि हर कलाकार आत्म-संदेह से ग्रस्त है, लेकिन कम से कम इसने मुझे बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया है।” अब जान्हवी कपूर अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ में नजर आने वाली हैं। इस ‎फिल्म को लेकर जान्हवी बताती हैं ‎कि वह शैलियों के अनुसार स्क्रिप्ट लेने के बारे में नहीं सोचती है। जान्हवी ने आगे कहा, “ऐसे कई निर्देशक हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं फिल्म लेते समय शैली के बारे में सोचती हूं। मैं कई कहानियों पर काम करना चाहती हूं।” बता दें ‎कि दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जान्हवी ने 2018 में फिल्म “धड़क” के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालां‎कि इस फिल्म ने उम्मीद से बहुत नीचे प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें ओटीटी रिलीज “घोस्ट स्टोरीज” और “गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” में ‎देखा गया, ‎जिससे उन्हे खूब सराहना मिली।

#Savegajraj

Previous articleमां ने सिखाया दयालु होना: राजुकमार राव
Next article“साइना” में काम करके काफी खुश हैं परिणीति चोपड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here