नई ‎दिल्ली। विश्व बैंक में कार्यरत दीपक मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद (आईसीआरआईईआर) का अगला निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी बनाया गया है। आईसीआरआईईआर ने कहा कि मिश्रा वृहद अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं निवेश के वैश्विक चलनों पर विश्वबैंक में अभ्यास प्रबंधक हैं। बयान में कहा गया कि मिश्रा रजत कथूरिया का स्थान लेंगे, जो एक सितंबर 2012 से आईसीआरआईईआर के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। बयान में कहा गया कि मिश्रा विश्वबैंक में विभिन्न पदों पर रहे हैं। अर्थव्यवस्था को लेकर उनके विविध शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं। विश्वबैंक में शामिल होने से पहले वह टाटा मोटर्स, फेडरल रिजर्व बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में भी काम कर चुके हैं। ओडिशा में जन्मे मिश्रा ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए (अर्थशास्त्र) और मैरीलैंड विश्वविद्यालय से पीएचडी (अर्थशास्त्र) किया है।

#Savegajraj

Previous article‎विमान मंत्रालय ने उड़ान के तहत 392 हवाई मार्गों के लिए बोलियां मांगीं
Next articleभारत के भविष्य की कुंजी है सतत आर्थिक वृद्धि: कांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here