गैलेक्सी ए52 और ए72 की लंबे समय से चर्चा
नई दिल्ली । साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग का गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 स्मार्टफोन आगामी 17 मार्च को लांच होंगे। सैमसंग ने 17 मार्च की सुबह 10 बजे होने वाले गैलेक्सी अवेसम अनपेक्ड इवेंट के इन्वाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि गैलेक्सी ए52 और ए72 की एंट्री 17 मार्च को होने वाली है। दोनों स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ए51 और ए71 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री करने वाले हैं।
उम्मीद की जा रही है कि लॉन्च होने वाले दोनों स्मार्टफोन में आईपी 67 रेटिंग मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो ये दोनों स्मार्टफोन इस रेटिंग के साथ आने वाले गैलेक्सी ए सीरीज के पहले स्मार्टफोन बन जाएंगे। दोनों स्मार्टफोन में कंपनी 90एचझेड के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। गैलेक्सी ए52 को कंपनी 5जी और 4जी वेरियंट में लॉन्च कर सकती है। जबकि, गैलेक्सी ए72 के केवल 4जी वेरियंट में ही आने की उम्मीद है। गैलेक्सी ए52 में कंपनी 6.5 इंच और गैलेक्सी ए72 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। डिस्प्ले इनफिनिटी-ओ डिजाइन के साथ आएगा। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर सकती है। वहीं, गैलेक्सी ए72 में भी कंपनी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर सकती है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है।
बैटरी की जहां तक बात है तो गैलेक्सी ए52 में 4500एमएएच और गैलेक्सी ए72 में 5000एमएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर गैलेक्सी ए72 में स्नैपड्रैगन 720जी दिया गया है। वहीं, गैलेक्सी ए52 के 4जी वेरियंट में स्नैपड्रैगन 720जी और 5जी वेरियंट में स्नैपड्रैगन 750जी एसओसी दिया जा सकता है। बात अगर दोनों स्मार्टफोन में मिलने वाले रियर कैमरा सेटअप की करें तो गैलेक्सी ए52 में चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है।
#Savegajraj