मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स जैसे प्रमुख शेयरों में आई तेजी से सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार ऊपर आया है। । बंबई शेयर बाजार (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 274.03 अंक करीब 0.54 फीसदी उछलकर 50,669.11 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 75.10 अंक तकरीबन 0.50 फीसदी बढ़कर 15,004.60 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में एशियन पेंट्स को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। यह करीब दो फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिन्द्र एण्ड महिन्द्रा के शेयरों में भी तेजी आई। वहीं बजाज आटो, एनटीपीसी और स्टेट बैंक के शेयर गिरे हैं। गत दिवस कारोबार की समाप्ति पर बीएसई सेंसेक्स 397 अंक करीब 0.78 फीसदी फिसलकर 50,395.08 अंक और एनएसई का निफ्टी 101.45 अंक तकरीबन 0.67 फीसदी नीचे आकर 14,929.50 अंक पर बंद हुआ था। इससे पहले गत दिवस विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पूंजी बाजार में 1,101.35 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है।

#Savegajraj

Previous articleऐप्पल एयरपॉड्स 3 से जल्द उठेगा परदा
Next articleसोने और चांदी की कीमतें घटीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here