नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतें घटीं हैं। दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से बाजार पर यह प्रभाव पड़ा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोना 44,930 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी नीचे आकर 67,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। इससे पहले पिछले कारोबार सत्र में सोना 0.35 फीसदी और चांदी 1.3 फीसदी ऊपर आई है। पिछले कुछ समय के अंदर ही सोने की कीमतों में 11000 रुपये की गिरावट आई है। वहीं, चांदी भी करीब 11 हजार रुपये सस्ती हो गई है। सोने के भाव 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। अगस्त में सोना 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था। अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो सोना करीब 6 हजार रुपये तक फिसला है। राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम सोने की कीमत 48160 रुपये है। इसके अलावा चेन्नई में 46120 रुपये, मुंबई में 44,830 और कोलकाता में 46940 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
#Savegajraj