नई दिल्ली। महिला फुटबॉल लीग 25 मार्च से शुरू होगी जबकि अप्रैल में कारपोरेट फुटसाल लीग का आयोजन होगा। नया 2021-22 सत्र जून में दिल्ली कप के साथ शुरू होगा जो नाकआउट प्रतियोगिता है और संघ से मान्यता प्राप्त सभी क्लब इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। वहीं 15 मार्च से सीनियर डिविजन लीग के साथ फुटबॉल प्रतियोगिताएं शुरु होंगी। फुटबॉल दिल्ली ने अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया है। राष्ट्रीय राजधानी से राष्ट्रीय सेकेंड डिविजन लीग के लिए क्लबों को नामांकित करने की समय सीमा को पूरा करने के लिए संघ ने पिछले साल इसी दिन कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी सभी गतिविधियों को रोक दिया था। कार्यकारी समिति ने दिल्ली की राज्य टीम सब जूनियर लड़कियों (अंडर-15) के चयन ट्रायल 20 फरवरी से शुरू कराने का फैसला किया। इसके साथ राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप की तैयारी होगी जिसके जरिए भारत की अंडर-17 महिला टीम के लिए प्रतिभा की तलाश की जाएगी। इस टीम को अगले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में खेलना है।

#Savegajraj

Previous articleरिचर्डसन, राइली और मलान पर रहेंगी पंजाब किंग्स की नजरें
Next articleखेलों के प्रति रुचि बढ़ाने अकादमी खोलेगा राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here