अहमदाबाद। इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर ने कप्तान इयोन मोर्गन की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट को लाभ हुआ है। मोर्गन की कप्तानी में ही टीम ने साल 2019 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप खिताब जीता था। मोर्गन 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल चौथे खिलाड़ी हैं। बटलर ने कहा, ‘‘वह इंग्लैंड के सीमित ओवरों के क्रिकेटरों के नेतृत्वकर्ता हैं। वह हमेशा एक खिलाड़ी रहा है जो अन्य से आगे रहा है।’’ बटलर ने कहा कि मोर्गन और केविन पीटरसन उनके सीमित ओवरों के क्रिकेट को अलग स्तर पर ले गए। बटलर ने कहा, ‘‘मैं सीमित ओवरों की टीम में हमेशा इन दो खिलाड़ियों से सीख लेता हूं। ऐसे खिलाड़ी जो कुछ अलग कर सकते हैं, खेल को आगे ले जा सकते हैं और अन्य खिलाड़ियों से आगे नजर आते हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘वह अगुआ है और सभी को उसके साथ खेलना पसंद है। उसने जो माहौल तैयार किया है, इस समय हमारे पास जो समूह है उसमें साथ खेलना शानदार है। काफी अच्छी टीम के रूप में वह कुछ अन्य के साथ मिलकर हमें आगे ले जाता है।’’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘वह निस्वार्थी है। पहले फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बटलर ने कहा कि 2018 में मोर्गन द्वारा उनसे पारी का आगाज कराने के बाद से उन्हें अपने कप्तान का पूरा समर्थन मिला है।
#Savegajraj