अहमदाबाद। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि वह आगामी विश्व कप टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट को देखते हुए शारदुल ठाकुर की तरह धीमी यार्कर का अभ्यास कर रहे हैं। जिससे वह इस साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय पिचों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। वुड अपनी तेज रफ्तार से बल्लेबाजों पर कहर ढ़ाते हैं पर पिछले सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग में सीएसके के लिए खेलने पर पर उन्हें भारतीय पिचों पर धीमी गेंद की जरुरत महसूस हुई थी। ऐसे में जब टी20 विश्व कप में अब केवल सात महीने का समय बचा है तो वुड धीमी यार्कर पर ध्यान देने लगे हैं। वुड ने कहा कि उनके गेंदबाजों को देखते हुए, जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स में शारदुल ठाकुर के साथ खेला तो मुझे इसका पता चला। वह एक प्रकार की धीमी यार्कर गेंद फेंकता है। जो यहां कारगर रहती है। उसी को देखते हुए मैं भी इसे अपने खेल में शामिल करने का प्रयास कर रहा हूं जिससे विश्व कप में हमें लाभ मिल सके।

#Savegajraj

Previous articleएमएसपी का लाभ वास्त‎‎विक ‎किसानों को ‎दिलाएगी सरकार
Next articleभोजपुरी गायक अमरेश पाण्डेय का भोजपुरी सॉंग रिलीज होते ही हुआ वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here