चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ी अंबाती रायडू ने अगले माह होने वाले आईपीएल के 14 वें सत्र के लिए अभ्यास शुरु कर दिया है। रायडू को उम्मीद है कि इस सत्र में वह बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे हालांकि इस खिलाड़ी ने माना है कि वापसी करना आसान नहीं होता है। रायडू ने इस साल की शुरुआत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंद्र प्रदेश की तरफ से खेला था और इसके बाद से ही वह कोई मैच नहीं खेल पाये हैं। रायडू ने कहा, ब्रेक के बाद वापसी करना हमेशा कठिन होता है क्योंकि मुश्ताक अली के बाद मैंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए लय में वापस आने में लगभग 6-7 सत्र लग सकते हैं। इसके अलावा यह समझने के लिए कि मुझे कहां होना चाहिए उसमें भी मुझे समय लगेगा। रायडू अभी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़ और कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके साथ एन. जगदीशन, आर. साई किशोर और सी. हरि निशांत भी प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। सीएसके ने आईपीएल 2020 में 14 में से मात्र 6 मैच जीते थे। रायडू ने तब भी अच्छा प्रदर्शन किया था। यह अनुभवी बल्लेबाज तब सीएसके की तरफ से दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी था।














