नई दिल्ली। आईपीएल 2021 का रोमांच अभी शुरू नहीं हुआ है पर टीमों को लेकर चार्चाएं लगातार गर्म हैं। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन साल 2008 में आईपीएल के आगाज के साथ इस टी20 टूर्नामेंट से जुड़े हुए हैं। स्टेन इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, डेकेन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लॉयन्स की तरफ से खेल चुके हैं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए 2020 संस्करण में स्टेन आरसीबी का हिस्सा थे और तीन मैचों में 11.40 की इकॉनमी दर से एक विकेट हासिल किया था। अब ये अनुभवी तेज गेंदबाज आईपीएल से बाहर हो चुका है लेकिन इस बार वह किस टीम को सपोर्ट करेंगे इस बात की जानकारी उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। स्टेन ने ट्विटर पर सवाल-जवाब के सेशन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि वह सभी 8 आईपीएल फ्रेंचाइजी की प्रशंसा करते हैं। लेकिन उन्होंने 5 बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस (एमआई) अधिक मजबूत कहा है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा, क्विंटन डी कॉक उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है और फैंस से उसे हमेशा सपोर्ट करने को कहा है। डी कॉक मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं।
इस महीने की शुरुआत में, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज ने खुद को मुसीबत में पाया था क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि पीएसएल और एलपीएल जैसी लीग में खेलना आईपीएल की तुलना में अधिक फायदेमंद है क्योंकि भारतीय लीग अब एक खिलाड़ी को दिए गए पैसे के बारे में अधिक है। स्टेन ने कहा था, मैं कुछ समय की छुट्टी चाहता था। मैंने पाया कि इन अन्य लीगों में खेलना एक खिलाड़ी के रूप में थोड़ा अधिक फायदेमंद था। मुझे लगता है कि जब आप आईपीएल में जाते हैं, तो इतने बड़े स्क्वाड और इतने बड़े नाम होते हैं और शायद इस बात पर ज्यादा अधिक जोर दिया जाता है कि खिलाड़ी की कितने पैसे कमा रहा है यही कारण है कि कई बार आईपीएल में क्रिकेट को भुला दिया जाता है।

Previous articleदिल की बीमारी से ग्र‎सित फिल्म इंडस्ट्री के शख्स ने सोनू सूद से मांगी मदद
Next articleआईपीएल 2021 के लिए 30 मार्च से शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स का प्रशिक्षण सत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here