फ़ोन को अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली। स्वदेशी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो सस्ता 5जी स्मार्टफ़ोन गूगल की पार्टनरशिप के साथ लॉन्च करने वाली है। रिलायंस इंडस्ट्री इस फ़ोन को अगले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इस सस्ते 5जी फ़ोन के जरिए जियो 300 मिलियन से अधिक फीचर फ़ोन यूजर्स को लुभाना चाहती है। दरअसल इंटरनेट इस समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है, ऐसे में रिलायंस लोगों के लिए सीधे सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स के ऑप्शन पर काम कर रही है। मामले से जुड़े परिचित लोगों के मुताबिक आरआईएल इस डिवाइस के आरएंडडी को मई-जून तक पूरा कर सकती है।
बता दें कि गूगल ने पिछले साल जून में जियो प्लेटफार्मों में 7.73 फीसदी हिस्सेदारी 33,737 करोड़ रुपये में खरीदी थी। जियो के एक अधिकारी के मुताबिक फोन का विकास ट्रैक पर है। फ़ोन के फीचर्स को अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि, अभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चर्चा चल रही है जल्द यह भी तय हो जाएगा की फ़ोन में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम लगेगा। बता दें कि रिलायंस फिलहाल भारत में लोगों को सबसे सस्ता जियो फोन 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है, जिसकी कीमत 1499 रुपये है इस फ़ोन के साथ कंपनी ग्राहकों को 1 साल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है। अब रिलायंस सबसे सस्ता 5जी फोन बनाकर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हंगामा मचाने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
मालूम हो कि इस फ़ोन को तकनीकी दिग्गज कंपनी गुगल के साथ साझेदारी में डेवेलप किया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़ोन का लॉन्च वित्त वर्ष 21 की दूसरी तिमाही में हो सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फ़ोन को अपनी एजीएम मीट में लॉन्च कर सकती है। क्योंकि रिलायंस पहले भी अपने फीचर फ़ोन की लॉन्चिंग अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में करती आई है। इसके साथ ही एजीएम में, आरआईएल जियोबुक नाम के एक लैपटॉप को भी पेश कर सकती है। आरआईएल का नया स्मार्टफोन गूगल के साथ पार्टनरशिप का हिस्सा है।

Previous articleआईपीएल 2021 के लिए 30 मार्च से शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स का प्रशिक्षण सत्र
Next articleपसंदीदा संतरों के स्वाद से वंचित रह जाएंगे दुबई और बांग्लादेश, फसल हुई चौपट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here