शाजापुर। दुनियाभर में पंसद किए जाने वाले मध्य प्रदेश के शाजापुर के संतरों की फसल इस बार चौपट हो गई है लिहाजा इनका इंपोर्ट-एक्सपोर्ट नहीं हो पाएंगा। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ से लेकर बाग्लांदेश और दुबई में शाजापुर के इन संतरों की खासी मांग है। इस बार यहां संतरे की पैदावार पूरी तरह चौपट हो गई है। पौधों पर फल न लगने से संतरे की पैदावार 90 फ़ीसदी से ज्यादा प्रभावित हो गई है। इसका कारण शुरुआत में पर्याप्त पानी न गिरने और मिस्सी की बीमारी बताया जा रहा है। अपनी ख़ास क्वालिटी और बंपर पैदावार के चलते शाजापुर जिले के संतरे विदेशों में भी भेजे जाते हैं। इनका यहां हर साल 500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता है। यहां के हजारों किसानों की आजीविका का अहम साधन भी ये संतरे ही हैं, लेकिन, एक बार फिर मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की कमर तोड़ दी है।
संतरे की फसल के लिए मौसम की अनुकूलता अहम रोल अदा करती है। लेकिन, इस बार तय समय पर पर्याप्त बारिश न होने से इन पौधों पर फलन ही नहीं हो पाया। कुछ बागीचों में काली मिस्सी की बीमारी ने रही-सही कसर पूरी कर दी। किसानों की मानें तो तय वक्त पर बारिश और उसके बाद ‘तान’ यानी पानी की गेप होना फल को विकसित करने में मददगार होता है। लेकिन इस बार तय वक्त पर पर्याप्त पानी न मिलने से पौधों पर संतरे ही नहीं उग पाए। वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एसएस धाकड़ के मुताबिक, अब बगीचों में लगे यह पौधे हरीयाली तो दे रहे हैं लेकिन इन पर संतरे पूरी तरह गायब हैं। इक्का दुक्का बगीचों को छोड़ दिया जाए तो पूरे क्षेत्र में यही हालात हैं। इससे पहले से तंगहाली का जीवन जी रहे किसान और मायूस हो गए हैं। शाजापुर ज़िले में 12 हजार 600 हेक्टेयर में संतरे की खेती होती है। कृषि और उद्यानिकी विभाग से जुड़े वैज्ञानिक भी मानते हैं कि यहां का अनुकूल मौसम संतरे कि बंपर पैदावार देता है। लेकिन, इस बार बारीश के तय समय पर न होने से संतरे कि पैदावार प्रभावित हुई है और नुकसान 90 फिसदी तक हुआ है। ये नुकसान करोड़ों का है।

Previous articleजियो, गूगल की पार्टनरशिप में आ रहा 5जी स्मार्टफोन
Next articleएसयूवी स्कोडा कुशाक भारत में लांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here