बेंगलुरु। इसी माह मंगलवार 23 मार्च से 27 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिव्यांग पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश की ओर से भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की 5 सदस्य टीम बेंगलुरु रवाना हुई है। यह प्रतियोगिता चेन्नई में आयोजित होनी थी जो कोरोना के चलते अब बेंगलुरु में होनी तय हुई है।