मुम्बई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ पारी शुरु कर सकते हैं। विराट ने कहा, ‘मैं आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय दोनों में पारी शुरु करूंगा क्योंकि हमारे पास एक शक्तिशाली मध्य क्रम है। इससे टीम के दो अच्छे खिलाड़ियों को अधिक गेंद खेलने का अवसर मिलेगा।’ अंतिम टी20 में विराट ने रोहित के साथ पारी की भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत की थी। विराट ने साफ किया है कि वे आगे भी रोहित के साथ पारी शुरु करेंगे। भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘मैं रोहित का जोड़ीदार बनना चाहूंगा। जब हममें से कोई एक खिलाड़ी मैदान पर होता है तो बाकी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिलता है।
विराट और रोहित की साझेदारी की कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी तारीफ की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी मानना है कि यह सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग जैसी जोड़ी नजर आती है। विराट के अलावा सीरीज में युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार और युवा ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया। अहम अवसरों पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी टीम को संभाला।’ कप्तान कोहली हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी और युवा विकेकीपरी बल्लेबाज ऋषभ पंत की परिपक्व होती बल्लेबाजी से भी उत्साहित हैं। कोहली टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सीरीज में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाये हैं। दोनों टीमें अब मंगलवार से एकदिवसीय सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज में युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर भी नजरें रहेंगे। कृष्णा पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। वहीं सूर्यकुमार से इस सीरीज में भी बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीदें रहेंगी।