फुटबॉल के मैदान में खिलाड़ियों को जमकर छकाया
मुंबई। मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी यही कहेगा कि टाइगर स्पोर्ट्स में भी नंबर वन हैं। इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ फुटबॉल के मैच में सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में टाइगर श्रॉफ का अंदाज वाकई देखने लायक है।
टाइगर श्रॉफ ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो में टाइगर कहीं खिलाड़ियों के सामने से ही बॉल ले जाते हुए तो कहीं सिर से बॉल को हिट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर की एनर्जी और उनका लगन वाकई देखने लायक है। वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं। कहीं यूजर वीडियो की शानदार जैसे शब्दों के जरिए तारीफें कर रहे हैं तो कहीं वह हार्ट शेप इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टाइगर श्रॉफ के वीडियो ने इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो। इससे पहले एक्टर अपने जिम वीडियो को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं। कुछ दिनों पहले एक्टर का एक वीडियो चर्चा में था, जिसमें वह हवा में उड़कर फ्लाइंग किक करते हुए दिखाई दे रहे थे।
टाइगर श्रॉफ के करियर की बात करें तो वह फिल्म गणपत में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आखिरी बार एक्टर फिल्म बागी 3 में नजर आए थे, जिसमें फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था। मालूम हो ‎कि टाइगर न केवल एक्टिंग में बल्कि फिटनेस और अपने स्टंट सीन के लिए भी खूब जाने जाते हैं। टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही है, साथ ही वह स्पोर्ट्स में भी अव्वल हैं।

Previous articleमंदिरा फिटनेस आइकन से कम नहीं माताओं के ‎लिए
Next articleबालकृष्ण ऊर्जा का पॉवरहाउस हैं: प्रज्ञा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here