स्वीडिश-ग्रीक मूल की अभिनेत्री एली एवराम को पहली बार बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने फिल्म ‘कोई जाने ना’ के लिए सॉन्ग नंबर ‘हर फन मौला’ में काम किया है। इस बारे में एली का कहना है कि आमिर ने पूरी शूटिंग के दौरान कभी भी उन्हें असहज महसूस नहीं कराया। उन्होंने बताया, “यह मेरे अब तक के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक है क्योंकि मुझे शूटिंग के इन पांच दिनों के दौरान उनसे सीखने को काफी कुछ मिला है। वह हर एक चीज को काफी बारीकी और धर्य के साथ समझाते हैं।” एली आगे कहती हैं, “सबसे अच्छी बात तो यह है कि उन्होंने कभी भी मुझे डराया नहीं। पहले ही दिन से उन्होंने मुझे काफी सहज महसूस कराया और बहुत सपोर्ट भी किया। इस चीज के लिए मैं हमेशा उनकी आभारी रहूंगी।” बता दें कि आमिर अपने मित्र अमीन हाजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए गाने की शूटिंग की है। अमीन फिल्म ‘लगान’ में बाघा नामक एक गूंगे ड्रम बजाने वाले का किरदार निभा चुके हैं।

‘राम सेतु’ का हिस्सा बनने पर आभार जताया जैकलीन ने
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने राम सेतू का हिस्सा बनने पर आभार जताया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर राम सेतु के सह-कलाकार अक्षय कुमार और नुशरत भरुचा के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर के साथ जैकलीन ने कैप्शन लिखा कि “हम चलते हैं !!! राम सेतु फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रहे हैं।” बता दें कि कलाकारो ने गुरुवार को अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की मुहुर्त शॉट के साथ शुरूआत की। अभिनय की बात करें तो जैकलीन आने वाले महीनों में बच्चन पांडे, भूत पुलिस, किक 2, सर्कस और हल्ला में भी दिखाई देंगी।

कैलाश खेर का मुंबई प्रेम
गायक कैलाश खेर ने मुंबई के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी प्रतिभा को शहर में पहचान मिली। खेर ने कहा, “बचपन से हमने लोगों को यह कहते हुए सुना है कि अगर आपको वह मिल जाता है जिसके बारे में आप भावुक होते हैं, तो आपका जीवन सफल होता है। मेरी लगन हमेशा से रही है। जिसे यहां मुंबई में स्वीकार किया गया। मैं यहां कैलासा बन गया। यहां तक कि मेरा पहला एल्बम और जिंगल भी रिलीज हुआ और मैं मुंबई में लोकप्रिय हो गया।” गायक को संगीतकार राम संपत ने करियर के शुरूआती दौर में रहने के लिए कहा, क्योंकि उन्हें लगा कि शहर को उनकी जरूरत है। यह याद करते हुए खेर ने कहा कि “मुझे पहली बार जो तारीफ मिली। वह राम संपत के एक रिकॉडिर्ंग स्टूडियो में मिली। जब उन्होंने मुझे सुना तो वह सचमुच दंग रह गये। उन्होंने कहा कि मेरी आवाज को सराहा था। जिससे मैं थोड़ा हिचकिचा रहा था।”

‘डी कंपनी’ की रिलीज पर लगी रोक
फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा की आगामी फिल्म ‘डी कंपनी’ की रिलीज पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रोक लगा दी गई है। इस फिल्म को अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जीवन पर आधारित बताया जा रहा है, जिसमें अश्वत कंठ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अभिनेता के छोटे भाई रूद्र कंठ दाऊद के दिवंगत बड़े भाई शब्बीर इब्राहिम कासकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वर्मा ने ऐलान करते हुए लिखा “देश के कई हिस्सों में अचानक गंभीर कोविड के उदय और नए लॉकडाउन की लगातार खबरों के बीच, हमने ‘डी कंपनी’ की रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है। आगे नई तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।” बता दें कि फिल्म निर्माता ने जनवरी में फिल्म का पहला लुक साझा किया था और इसे ‘सभी गैंगस्टर फिल्मों की मां’ कहा था। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Previous articleमैं पुरस्कारों का सम्मान नहीं करता: जॉन अब्राहम
Next articleनडाल, फेडरर के बाद जोकोविच भी मियामी ओपन नहीं खेलेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here