नई दिल्ली। महिला पहलवान सोनम मलिक ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को हराकर ओलंपिक टिकट हासिल किया है। (62 किग्रा वर्ग में सोनम ने लगातार चौथी बार साक्षी को हराया है। इस हार के साथ ही साक्षी का टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने का सपना भी टूट गया। सोनम ने साक्षी को 8-7 के करीबी अंतर से हराया। दोनों पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर हुई। तीन मिनट के ब्रेक के बाद स्कोर 4-4 से बराबर था पर अंत में सोनम ने साक्षी को पटकनी देकर मुकाबला अपने नाम किया। इससे पहले सोनम ने दो बार राष्ट्रीय ट्रायल और एक बार दिल्ली में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में साक्षी को हराया था।
एशिया ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) में हुए चयन ट्रायल्स में पांच महिला पहलवानों का चयन किया गया है। गौरतलब है कि एशिया ओलिंपिक क्वॉलिफाइंग इवेंट और सीनियर एशिया कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कजाखस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक होगा। भारतीय कुश्ती महासंघ की ओर से जारी बयान के अनुसार जिन पहलवानों का चयन किया गया है उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) शामिल हैं। इस बयान में बताया गया कि एशिया चैंपियनशिप के लिए अन्य चार भार वर्गों के सेलेक्शन ट्रायल 27 मार्च को होंगे।

Previous articleवाणी कपूर को “चंडीगढ़ करे आशिकी” ने मेहनत करने के ‎लिए ‎किया प्रे‎रित
Next articleकलेक्टर ने कहा समाज की सहभागिता से चले रोको टोको अभियान –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here