अहमदाबाद| वर्ष 2008 में अहमदाबाद में सीरियल धमाकों के आरोपी आतंकवादी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है| अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने जयपुर से ट्रांसफर वारंट पर सलमान को गिरफ्तार किया है| सीरियल ब्लास्ट में बड़ी भूमिका अदा करने वाले सलमान को अहमदाबाद लाकर क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ शुरू की है| सलमान 2008 के अहमदाबाद विस्फोट का नहीं बल्कि जयपुर ब्लास्ट का भी आरोपी है| बम कब, किस समय और किस जगह रखने के साथ ही बम कितनी तीव्रता से फटेगा और उसका कितना असर होगा इसकी पूर्ण जानकारी सलमान को थी| उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सांजापुर का मूल निवासी सलमान ने अहमदाबाद के दाणीलीमडा क्षेत्र की अलमोहमदी सोसायटी से बम प्राप्त किए थे और उसके बाद उसे रायपुर खाडिया में रखा था| गौरतलब है कि जुलाई 2008 में अहमदाबाद हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 55 लोगों की मौत और 240 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे| अहमदाबाद पुलिस ने सीरियल ब्लास्ट केस में 99 आरोपी आतंकियों की पहचान कर वांटेड घोषित किया था| जिसमें 82 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| 3 आतंकी पाकिस्तान फरार हो चुके हैं और तीन आतंकी अलग अलग राज्यों में सजा काट रहे हैं| एक आतंकी सीरिया भाग गया है और एक आतंकी एकाउंटर में मारा जा चुका है| जयपुर से पकड़े गए आतंकी सलमान को जयपुर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है|