मैनपुरी बिछवां मिलावटी शराब बना रहे धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपी हमलावर हो गई। टीम पर फायरिंग करते हुए दो धंधेबाज भाग गए। दो को पुलिस ने मिलावटी शराब, दो तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद रविवार को जेल भेजा गया।
थाना पुलिस को रात मुखबिर ने सूचना दी। बताया कि सुल्तानगंज बिजली घर से कुछ पहले संदिग्ध लोग मौजूद हैं। संभवत: वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष विदेश त्यागी टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे। वहां देखा कि वहां मौजूद लोग कच्ची शराब में मिलावट कर रहे थे। घेराबंदी करते हुए जब थानाध्यक्ष ने मौजूद धंधेबाजों से खुद को पुलिस के हवाले करने की चेतावनी दी। तो धंधेबाजों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और भागने लगे।
बचाव करते हुए पुलिस कर्मियों ने दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो हमलावर अंधेरे मे भाग गए। पूछताछ करने पर पकड़े गए धंधेबाजों ने अपने नाम सतेंद्र यादव और विपिन उर्फ करू निवासी सुल्तानगंज बताया। उनके कब्जे से दो तमंचा, कारतूस मिलावटी शराब मिली।
पकड़े गए धंधेबाजों ने भाग हुए साथियों के नाम महेश बाबू निवासी सुल्तानगंज और मोहित कुमार निवासी राजा का बाग शहर कोतवाली बताया। पुलिस ने आरोपियों ने के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गई। रविवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेजा गया है।