राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लागू दिशा-निर्देशों की मियाद 30 अप्रैल तक बढ़ाई
अहमदाबाद| गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम के संबंध में लागू भारत सरकार के दिशा-निर्देशों की मियाद आगामी 30 अप्रैल-2021 तक बढ़ाई गई है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को आगामी 30 अप्रैल तक यथावत रखने का निर्णय किया है। इसके अलावा, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत राज्य के चार महानगरों में रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रात्रि कर्फ्यू को भी आगामी 15 अप्रैल-2021 तक यथावत जारी रखा जाएगा।