नई दिल्ली। रंगभेद का मुद्दा इन दिनों दुनियाभर में छाया हुआ है। रंगभेद खत्म करने के लिए कई कानून बनाए गए हैं, लेकिन आज भी एक बड़े समूह के मन से यह सोच नहीं निकाली गई है। ऐसा ही एक मामला दक्षिण कैलिफोर्निया के एक स्कूल की ऑनलाइन कक्षा में सामने आया है। यहां कटूरा स्टोक्स नाम की एक अश्वेत महिला के 12 साल के बेटे की किमबर्ली न्यूमैन नाम के श्वेत शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहे थे। क्लास के बाद न्यूमैन गलती से कॉल काटना भूल गया। इसके बाद अगले 30 मिनट तक कटूरा स्टोक्स ने जो सुना, उसने उसे स्तब्ध कर दिया। इस दौरान न्यूमैन ने स्ट्रोक के परिवार के लिए बहुत ही उल्टी-सीधी बातें कहीं और अश्वेत लोगों की परवरिश पर सवाल उठाए। स्टोक्स ने यह सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया।
स्टोक्स ने न्यूमैन को कहते सुना- इसने पूरे साल में पहली बार फोन उठाया है। मेरा मतलब है कि वे किस तरह के माता-पिता हैं। स्टोक्स की शिकायत के बाद स्कूल के अधिकारियों ने न्यूमैन को निलंबित कर दिया है। पामडेल स्कूल जिले के प्रवक्ता डेविड गार्सिया ने कहा- हम कभी भी इस घटना की जांच नहीं कर पाए, क्योंकि न्यूमैन ने सहयोग करने से इनकार कर दिया और इस्तीफा दे दिया। अब, स्टोक्स स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने वाली हैं।

Previous articleज्यादा प्रभावित जिलों में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को अगले दो हफ्तों में दी जाएगी वैक्सीन
Next articleवीडियो में कार्ती की पत्नी के नृत्य और करुणानिधि के गीत को लेकर भाजपा की फजीहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here