मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि मुंबई इंडियंस इस साल भी आईपीएल खिताब जीत सकते है। गावस्कर ने कहा कि मुंबई टीम काफी अच्छी है क्योंकि उसके पास शानदार भारतीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। ऐसे में उसे जीत से रोकना संभव नहीं है। हाल में इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज में भी मुम्बई के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई थी। गावस्कर ने कहा कि मुंबई के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं जो उसका सबसे अच्छा पक्ष है। हमने देखा है कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव ने किस तरह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्लेबाजी की है। इसे देखकर उनके फार्म का अंदाजा लगाया जा सकता है।
साथ ही कहा कि रोहित भी इंग्लैंड के खिलाफ रंग में नजर आए हैं। ऐसे में ये बल्लेबाज किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। इस टीम के पास तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम की ताकत साबित होगा। वह गेंद और बल्ले दोनो से ही अहम भूमिका निभा सकता है। गावस्कर के मुताबिक, हार्दिक ने जिस तरह आखिरी एकदिवसीय में 9 ओवर गेंदबाजी की, वो सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं। वहीं जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी वह टीम में शामिल हो सकते हैं।














