मैनपुरी कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए बुधवार को एडीएम बी. राम, एएसपी मधुवन कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में पुलिस ने पैदल भ्रमण किया। लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
एडीएम और एसपी के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने क्रिश्चियन तिराहे, क्रिश्चियन तिराहे से तांगा स्टैंड तक, तांगा स्टैंड से संता-बंसता चौराहा, संता-बंसता चौराहे से बजाजा बाजार और लेनगंज तक पैदल मार्च किया। अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर लोगों को मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक किया। सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया। एडीएम ने कहा कि कोविड-19 के मरीज देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी लोग कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें। घर से आवश्यकता होने पर ही निकलें। दुकानदार दुकान पर मास्क लगाकर ही बिक्री करें। ग्राहकों से भी मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराएं। एएसपी ने कहा यदि भ्रमण के दौरान किसी भी दुकान के अंदर कोई ग्राहक बैठा पाया गया अथवा दुकान के बाहर भीड़ लगी मिली तो दुकानदार पर जुर्माना लगेगा। इस अवसर पर सीओ नगर अभय राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भानुप्रताप आदि उपस्थित रहे। ‘लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं एडीएम ने कहा यदि किसी को बुखार, खांसी, जुकाम, सीने, गले में दर्द आदि जैसे लक्षण हों तो छिपाएं नहीं अपितु स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। इन लक्षणों से ग्रसित व्यक्तियों के बारे में सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या – 05672- 240251 पर सूचना दें। किसी भी सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना की नि:शुल्क जांच कराई जा सकती है।

Previous articleसेल्फी में साथ-साथ, मैदान में करेंगी दो-दो ‘हाथ’.
Next articleब्राह्मण सभा का होली मिलन समारोह आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here