शिवपुरी  जिले के रन्नौद कस्बे में युवक द्वारा आए दिन परेशान करने की वजह से युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मामले में फरार युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार युवती ने २९ अक्टूबर २०२० को फांसी लगा ली थी। दरअसल रन्नौद का ही नासिर (२२) पुत्र अंसार खान आए दिन किशोरी को परेशान करता रहता था। केस दर्ज होने के बाद नासिर फरार चल रहा था।
पुलिस ने रन्नौद अस्पताल के पास से नासिर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए नासिर पर दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

Previous articleब्राह्मण सभा का होली मिलन समारोह आज
Next articleघर में लगी आग- ८० हजार की नगदी बाइक जली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here