नई दिल्ली। नौ अप्रैल से शुरु हो रहे आईपीएल में कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने अभियान की शुरुआत रोहित शर्मा की मुम्बई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी। चेन्नई में 9 अप्रैल को होने वाला यह मैच टूर्नामेंट का भी पहला मैच होगा। बैंगलोर की टीम पिछले सत्र में प्लेऑफ तक पहुंची थी। तब एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदरबाद ने बैंगलोर को शिकस्त दी थी। विराट अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक भी खिताब नहीं दिला सके हैं, लेकिन इस बार उनका प्रयास रहेगा कि वह टीम को खिताब दिलाएं। इसके लिए नीलामी में टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा है। आरसीबी को इस बार सबसे ज्यादा 5 मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के मैदान में खेलने हैं। चार मैच अहमदाबाद में और तीन मैच चेन्नई में खेलने हैं। टीम दो मैच मुंबई में भी खेलेगी। कोरोना के कारण इस बार लीग के मुकाबले सिर्फ 6 स्थलों पर ही होने हैं।
आरसीबी का कार्यक्रम इस प्रकार है:
तारीख — बनाम — मैदान — समय
9 अप्रैल — मुंबई इंडियंस — चेन्नई — 7:30 शाम
14 अप्रैल—सनराइजर्स हैदराबाद — चेन्नई — 7:30 शाम
18 अप्रैल—कोलकाता नाइट राइडर्स — चेन्नई — 3:30 दोपहर
22 अप्रैल—राजस्थान रॉयल्स —मुंबई — 7:30 शाम
25 अप्रैल—चेन्नई सुपर किंग्स — मुंबई — 3:30 दोपहर
27 अप्रैल—दिल्ली कैपिटल्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
30 अप्रैल—पंजाब किंग्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
3 मई—कोलकाता नाइट राइडर्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
6 मई—पंजाब किंग्स — अहमदाबाद — 7:30 शाम
9 मई—सनराइजर्स हैदराबाद — कोलकाता — 7:30 शाम
14 मई—दिल्ली कैपिटल्स — कोलकाता — 7:30 शाम
16 मई—राजस्थान रॉयल्स — कोलकाता — 3:30 दोपहर
20 मई—मुंबई इंडियंस — कोलकाता — 7:30 शाम
23 मई—चेन्नई सुपर किंग्स — कोलकाता — 7:30 शाम














