मुंबई। हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी कुछ बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं। इन ग्लैमरस तस्वीरों पर कई फैंस के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी कमेंट किया था। जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर बिग बी का कमेंट छाया हुआ है। कुछ यूजर्स तो बिग बी के कमेंट को लेकर मजाकिया कमेंट करने से भी पीछे नहीं हटे।
अमिताभ बच्चन ने कृति सेनन की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा था-‘वाव’। उनका ये कमेंट देखकर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने बिग बी के कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-‘दीदी तेरा दादू दीवाना’। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ‘दीदी दादू की भावनाओं में सम्मान है आपके लिए। वाव…’ एक यूजर ने लिखा – ‘बच्चन साहब मौज में, जया और रेखा कृति सेनन की खोज में।’ वहीं कुछ यूजर्स ने बिग बी के कमेंट पर उन्हें ट्रोल करने वालों को ही सबक सिखाना शुरू कर दिया। बिग बी के कमेंट और उस पर आ रही गलत प्रतिक्रियाओं पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस कमेंट में बुरा क्या है। किसी की खूबसूरती की तारीफ करना गलत नहीं है।’
एक अन्य ने कहा- ‘इसमें कुछ गलत नहीं है, बस कीजिए।’ वहीं बिग बी के कमेंट्स पर आ रहे रिएक्शन को देखते हुए सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने लिखा- ‘वाव ही वाव बन गया।’ कृति सेनन की फोटो पर बिग बी के किए कमेंट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। बिग बी का ये कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है।

Previous articleब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी जिंदगी पर बने वृत्तचित्र पर कहा, मैं दो हफ्ते तक रोई वृत्तचत्र में मशहूर गायिका के शोहरत पाने तक के सफर को दिखाया गया है
Next articleअमिताभ को लेकर फैंस बोले -‘दीदी तेरा दादू दीवाना’ -‎बिगबी ने कर दी थी कृति सेनन की बोल्ड फोटो की तारीफ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here