नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज अपने परिवार के साथ मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में कोरोना के टीके का पहला डोज़ लगवाया। उन्हें भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन का टीका लगाया गया। टीका लगवाने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि, हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों ने मुश्किल समय में इस महामारी से लड़ते हुए वैक्सीन विकसित किया इसके लिए सभी देशवासियों की ओर से धन्यवाद। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 45 वर्ष से ज़्यादा के सभी लोग महामारी को हराने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी भारत सरकार से अपील है कि दिल्ली वैक्सीन के सप्लाई को को बढ़ाया जाए और 45 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना की चेन को तोड़ना है तो सभी उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है और वैक्सीन की उपलब्धता होने पर दिल्ली सरकार 3 से 4 माह के भीतर पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगाने में सक्षम है। पत्रकारों से वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन समाधान नहीं है, केवल मास वैक्सीनेशन द्वारा ही कोरोना के बढ़ते चेन को रोका जा सकता हैं।

Previous articleभाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें: अनिल जैन
Next articleमहाराष्ट्र के बाद अब छत्ततीसगढ से आने जाने पर भी प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here