भोपाल। चाल, च‎रित्र और चेहरे का गुणगान करने वाली इंदौर शहर की भाजपा नेत्री फिरदौस पटेल के बेटे फैजान ने नशे में धुत्त होकर करीब बीस लोगों को ठोक दिया। यह घटना मंगलवार रात की है। पुलिस ने 20 किमी तक पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आया। देर रात इंदौर, देवास और शाजापुर पुलिस को अलर्ट किया गया। आरोपित के खिलाफ मानव वध का केस दर्ज किया गया है। वह गुंडे साजिद चंदनवाला का भांजा है। आरोपित आजाद नगर से आकाशवाणी केंद्र, पानी की टंकी होते हुए रानीपुरा तक लोगों को घायल करता रहा। एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक घटना की शुरुआत रात करीब 11 बजे गणेश चौक से हुई। नशे में धुत फैजान पुत्र इशाक पटेल ने सफेद रंग की कार (एमपी 09 सीई 6481) से मोहम्मद अलमास पुत्र मुमताज के दोनों पैर पर कार चढ़ा दी। फिर आटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए हुसैनी चौक की तरफ चला गया। रास्ते में उसने शोएब पुत्र नूर मोहम्मद व अहमद नूर सहित 8 लोगों को चपेट में लिया। आरोपित इतने नशे में था कि जो भी सामने आया उसे टक्कर मारते हुए निकल गया। पुलिस के मुताबिक फैजान नशे का आदी है। मोहम्मदी मस्जिद के पास बाइक सवार फरवान को टक्कर मारी थी। उसने गाड़ी रोकी तो फैजान ने चाकू और बेसबाल का बल्ला निकाल लिया। कुछ लोग दौड़ते हुए आए और कहा वह उन्हें भी टक्कर मारकर आया है। आरोपित कार लेकर भागा और सादिक नामक युवक को रौंद डाला। उसने कार रिवर्स लेकर दौबारा टक्कर मारी। यहां से हुसैनी मस्जिद की ओर निकला। सूचना मिलते ही एसपी आशुतोष बागरी, सीएसपी निहित उपाध्याय व टीआइ मनीष डाबर ने फैजान की घेराबंदी करवाई। साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल की लोकेशन निकाली तो घर की मिली। पुलिस ने पीछा किया तो पता चला फैजान रोबोट चौराहा, खजराना होते हुए देवास नाका की तरफ भागा है।

Previous articleआरटीओ कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, मांगें नहीं मानने का लगाया आरोप
Next articleटाउनशिप में अभी से पानी के लिए मचने लगी त्राहि-त्राहि ग्राउण्ड फ्लोर वाले मोटर लगाकर खीच रहे है पानी, तिमंजिला वाले तरसे बूंद बूंद के लिए रोज सुबह दो घंटा बिजली बंद करने उठ रही हैं मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here