लखनऊ। कजाकिस्तान में नौ से 18 अप्रैल तक एशियन ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट होंगे। एशियन ओलंपिक क्वालीफाइंग इवेंट और 2021 की सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए एसटीसी लखनऊ में पांच ओलंपिक वजन वर्गों के लिए चयन ट्रायल आयोजित हुए, जिसमें पांच पहलवानों का चयन किया गया। भारतीय कुश्ती महासंघ ने अपने एक बयान में कहा है कि इस चयन ट्रायल से जिन पांच पहलवानों का चयन हुआ उनमें सीमा (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), निशा (68 किग्रा) और पूजा (76 किग्रा) का चयन किया गया। महासंघ ने साथ ही बताया कि एशियाई चैंपियनशिप के लिए शेष चार वजन वर्गों के लिए चयन ट्रायल 27 मार्च को आयोजित होगा।

Previous articleसिराज, शुभमन, सुंदर और अक्षर हैं भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे
Next articleआईपीएल : पडीक्कल के नहीं खेलने पर युवा अजहरुद्दीन कर सकते हैं पारी की शुरुआत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here