मुंबई। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎‎दिन प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 300 अंकों से अधिक की तेजी आई। इसकी वजह सकारात्मक वैश्विक संकेत और एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस जैसे बड़े शेयरों में तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 343.32 अंक बढ़कर 50,005.08 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 102.90 अंक बढ़कर 14,921.95 पर था।सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचडीएफसी में रही, जबकि बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस भी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज और कोटक बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 460.37 अंक उछलकर 49,661.76 पर और निफ्टी 135.55 अंक बढ़कर 14,819.05 अंक पर बंद हुआ था।

Previous articleमई महीने में बेटे की शादी की बातों को मुख्यमंत्री ने बताया अफवाह
Next articleए‎शियाई बाजारों में ‎मिलाजुला कारोबार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here