दतिया जिले के इंदरगढ़ के भांडेर रोड निवासी कुछ लोगों ने ६२ वर्षीय एक बुजुर्ग को बंधक बनकर पीटा। इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उसके सिर पर टीवी फोड़ दी और उसे झुलाकर बाहर फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल हालत में बुजुर्ग को इंदरगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। यहां करीब एक घंटे इलाज के दौरान उल्टियां होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से जेएएच ग्वालियर रैफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हैं।पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भलका निवासी देवेंद्र (६२) किशन सिंह जाट से ८ साल पहले भलका हाल इंदरगढ़ के भांडेर रोड निवासी गिर्राज शरण तिवारी ने पेप्सी का व्यवसाय करने के लिए एक लाख रुपए उधार लिए थे। लेकिन देवेंद्र के पैसे नहीं लौटाए। २६ मार्च को पैसे लेने के लिए देवेंद्र अपने बेटे दीपक के साथ इंदरगढ़ में भांडेर रोड स्थित गिर्राज की पेप्सी की दुकान पर पहुंचा। यहां पैसे मांगने पर देवेंद्र का गिर्राज के बेटे से विवाद हो गया। इसके बाद गिर्राज ने देवेंद्र व उसके बेटे दीपक पर इंदरगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी थी।बीते रोज देवेंद्र गांव में स्थित एसबीआई से पैसे निकालकर बाहर आया तो बैंक के बाहर ही गिर्राज तिवारी का पुत्र कृष्णकांत तिवारी वहां आ गया और देवेंद्र से बोला-तुम्हारा निकुंज शरण तिवारी से जो झगड़ा हुआ है, उसका राजीनामा करवा देंगे, तुम शाम को इंदरगढ़ निकुंज के घर आ जाना। शाम साढ़े चार बजे देवेंद्र निकुंजशरण के घर पर स्थित दुकान पर पहुंचा। यहां निकुंजशरण व कृष्णकांत तिवारी मौजूद थे। दोनों ने देवेंद्र को राजीनामा करने की बात पर गाली गलौज की। देवेंद्र ने कहा कि राजीनामा नहीं करना है तो मत करो लेकिन गालियां न दो।
इसी बात पर देवेंद्र को दोनों ने उठाकर पटक दिया और लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे देवेंद्र के शरीर में अंदरूनी चोटें आईं। झगड़ा होने पर कृष्णकांत के पिता गिर्राजशरण और व परिवार का विजय तिवारी भी आ गए फिर चारों ने घर के अंदर बंद कर लाठियों से मारपीट की। जब देवेंद्र चिल्लाया तो उसका बेटा दीपक और विक्की जाट वहां आए और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने देवेंद्र को इंदरगढ़ अस्पताल पहुंचाया और घायल हालत में देवेंद्र के बयान लिए। इसके बाद मारपीट की एफआईआर दर्ज की। लेकिन कुछ देर में ही देवेंद्र को उल्टियां होने लगीं जिससे डॉक्टरों ने रैफर कर दिया गया। रात ११ बजे देवेंद्र ग्वालियर के जेएएच में पहुंचा जहां रात ३ बजे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है।