बेंगलुरु। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु समेत 7 शहरों में शनिवार से नाइट कर्फ्यू लगेगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 10 से 20 अप्रैल तक रोज रात में 7 जिलों में यह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। इसका समय रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। बेंगलुरु के अलावा मैसुरु, मंगलुरु, कलबुर्गी, बीदर, तुमकुर। उडुपी-मनिपाल में यह पाबंदी लगाई गई है। हालांकि इस दौरान अत्यावश्यक सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी। कर्नाटक सरकार ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रैकिंग पर ज्यादा जोर देने का फैसला भी किया है।
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 6570 केस मिले थे। कर्नाटक में 36 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। राज्य में कोरोना के कुल केस 10 लाख 40 हजार 130 हो गए हैं। जबकि कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 9 लाख 73 हजार 949 तक पहुंच गई है। जबकि कुल मृतकों की संख्या 12767 तक पहुंच गई है। कर्नाटक में कोरोना के कुल एक्टिव केस 53,395 हैं।
राज्य में कोरोना वायरस के कुल नए मामलों से 60 फीसदी के करीब अकेले बेंगलुरु से सामने आ रहे हैं। बेंगलुरु में दूसरे शहरों से आने वालों पर टेस्टिंग को लेकर पहले ही नियम सख्त कर दिए गए हैं। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को स्विमिंग पूल, जिम, पार्टी हाल और ऐसे ही अन्य स्थानों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। शहर के दायरे में इमारतों में चल रहे ऐसे सभी सुविधाओं और केंद्रों पर अगले आदेश तक रोक रहेगी।मुंबई और दिल्ली में भी इसी तरह बेंगलुरु कोरोना के मामले बेतहाशा ढंग से बढ़ रहे हैं।

Previous articleनौ दिन के भीतर दिल्ली सरकार ने तीसरी बार प्राइवेट अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए आदेश जारी किए
Next articleदिल्ली के एम्स में होंगे अब केवल बेहद जरूरी ऑपरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here