लखनऊ। प्रदेश के संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ला कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मंत्री ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी भी अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए अपील भी की है पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में रहने वाले लोग अपनी जांच करवा लें। कोविड का लक्षण दिखाई देने पर राज्य मंत्री ने केजीएमयू लखनऊ में अपना सैंपल जांच के लिए दिया। शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 2 दिन पहले तक मंत्री बलिया में ही थे। इस दौरान उन्होंने कई होली मिलन समारोहों में हिस्सा लिया था। उनके आवास पर भी मातृशक्ति होली मिलन समारोह आयोजित हुआ था, जिसमें राज्यमंत्री की मां समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया था। मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके सम्पर्क में रहे लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। मंत्री के समर्थकों व शुभचिंतकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Previous articleराजस्थान के इन 10 शहरों के नगरीय इलाकों में 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू
Next articleयूपी में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, 1 दिन में मिले 9695 नए केस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here